Wednesday, October 22, 2008

कार चलाना सीख रही हैं विद्या बालन

ड्राइविंग से कोसों दूर भागने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को इन दिनों मजबूरन इसे सीखना पड़ रहा है।

ड्राइविंग से कोसों दूर भागने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को इन दिनों मजबूरन इसे सीखना पड़ रहा है।

नई दिल्ली। विद्या बालन इन दिनों कार चलाना सीख रही हैं। ड्राइविंग से कोसों दूर भागने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को इन दिनों मजबूरन इसे सीखना पड़ रहा है।

विद्या को बॉलीवुड निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म इश्किया में अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए ऐसा करना पड़ रहा है। विशाल चाहते हैं कि उनकी फिल्म के कलाकार परदे पर असली कमाल दिखाएं।

फिल्म ओंकारा में अभिनेता सैफ अली खान का उत्तर भारतीय उच्चारण भी विशाल की जिद की देन थी।

इन दिनों विद्या विशाल का आभार जताते नहीं थक रहीं हैं, क्योंकि विशाल ने उनके मन से बहुत बड़ा डर निकाल दिया है।

अब उम्मीद की जा रही है विद्या जल्दी ही कार चलाना सीख लेंगी।

No comments: